नवादा के दो प्रमुख नेता राजबल्लभ प्रसाद और कौशल यादव ने हाल ही में अपने राजनीतिक दलों को बदलकर नई राह चुनी है. राजबल्लभ राजद से दूर होकर एनडीए के करीब आ गए हैं, जबकि कौशल यादव जदयू छोड़कर पुनः राजद में शामिल हो गए हैं. राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी और विधायक प्रकाशवीर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में उनके साथ मंच पर मौजूद थे.