पूर्णिमा यादव को राजद ने गोविंदपुर से टिकट दिया है, उनका परिवार इस सीट पर दस बार निर्वाचित रहा है. रजौली विधानसभा में प्रकाशवीर जनशक्ति जनता दल से मैदान में हैं, जबकि राजद ने पिंकी भारती को उम्मीदवार बनाया है. नवादा विधानसभा में जदयू और राजद के पुराने चेहरे मुकाबले में हैं, जिसमें भूमिहार जाति की भूमिका महत्वपूर्ण है.