नालंदा जिले के ईसापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय की जर्जर छत गिरने से छह बच्चे घायल हो गए. स्कूल की बिल्डिंग लंबे समय से खराब हालत में है. ग्रामीणों के मुताबिक, मरम्मत के पैसों का गबन कर लिया गया. स्कूल प्रशासन ने जर्जर स्थिति की सूचना अधिकारियों को दी थी, लेकिन मरम्मत की कार्रवाई नहीं हुई.