बिहार में पिछले चौबीस घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हुई, जिसमें नालंदा जिले में सबसे अधिक पांच मौतें हुईं. CM नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और सावधानी बरतने का आग्रह किया. मानसून के दौरान जून और जुलाई में पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के संपर्क से बिजली गिरने की घटनाएं रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाती हैं.