बिहार चुनाव में RJD की करारी हार के बाद लालू यादव के परिवार में विवाद और टूटने की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य ने पार्टी और परिवार दोनों से दूरी बनाने तथा राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है. रोहिणी ने आरोप लगाया कि संजय यादव, रमीज और तेजस्वी ने उन्हें परिवार से बाहर कर दिया और जिम्मेदारी नहीं ली है.