लखीसराय विधानसभा सीट बिहार के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और यह जनरल सीट है. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है. लखीसराय में अब तक 11 विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें बीजेपी ने पांच बार जीत हासिल कर इस सीट पर दबदबा बनाया है.