बिहार में गोगाबिल झील को रामसर स्थल का दर्जा मिलने से राज्य में कुल छह रामसर स्थल हो गए हैं. गोगाबिल झील कटिहार के मनिहारी अनुमंडल में गंगा और महानन्दा के बीच 86.63 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली है. यह झील सर्दियों में हजारों देसी और विदेशी प्रवासी पक्षियों का आश्रय स्थल बनकर जैव विविधता का केंद्र बनती है.