बिहार के नवादा जिले के दतरौल गांव में करमा पर्व के दौरान तालाब में डूबने से चार महिलाओं की मौत हुई घटनास्थल पर बनी गहरी खाई के कारण महिलाओं को बचाने गई अन्य महिलाएं भी डूब गईं और गंभीर घायल हुईं मृतकों में पंचायत समिति सदस्य कृष्णा पासवान की दो बेटियां और शंभु पासवान की पत्नी व बेटी शामिल हैं