कदवा विधानसभा महानंदा और बरंडी नदियों के जलोढ़ मैदानों में स्थित और सीमांचल क्षेत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है कदवा विधानसभाकी अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि आधारित है जिसमें धान, मक्का, जूट और केले की खेती प्रमुख है बाढ़, कमजोर बुनियादी ढांचा और पलायन कदवा क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं हैं जो चुनावी मुद्दों को प्रभावित करती हैं