जेडीयू ने बिहार चुनाव की पहली सूची जारी की है जिसमें नीतीश कुमार की सामाजिक इंजीनियरिंग स्पष्ट दिख रही है नीतीश ने यादव जाति से बचते हुए कुर्मी, कुशवाहा, मंडल, धानुक, राजपूत और भूमिहार जातियों पर अधिक भरोसा किया है महागठबंधन ने सवर्ण वर्ग की ओर भी दायरा बढ़ाया है जबकि एनडीए पुरानी रणनीति से टिकट वितरण कर रहा है