पटना के नदवा गांव में सगे भाई-बहन की हत्या की साजिश प्रेम प्रसंग के कारण पहले से रची गई थी. मुख्य आरोपी शुभम कुमार और सहयोगी रोशन कुमार ने मिलकर किरासन तेल से हत्या की वारदात को अंजाम दिया. शुभम और मृतका के बीच स्कूल के समय से प्रेम संबंध था, जिसे परिवार की असहमति ने खत्म कर दिया था.