जन सुराज पार्टी की भोरे सीट से उम्मीदवार प्रीति किन्नर टिकट मिलते ही विवादों में आ गई हैं. पार्टी नेता विजय अमन का आरोप है कि प्रीति किन्नर ने गलत तरीके से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवाया है. प्रीति किन्नर ने खुद को दलित बताया है और विजय अमन के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है.