जन सुराज ने बिहार चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें प्रीति किन्नर भी शामिल हैं. भोरे सीट से जन सुराज ने प्रीति किन्नर को उम्मीदवार बनाया है. प्रीति किन्नर 2008 से समाजसेवा में सक्रिय हैं. भोरे से सुनील कुमार विधायक हैं, जो राज्य के शिक्षा मंत्री भी हैं. इस सीट पर सिर्फ 13 किन्नर मतदाता हैं.