बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न पार्टियां सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने का वादा कर मतदाताओं को आकर्षित करने में लगी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों की पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये मासिक कर दी है. बिहार में 1 करोड़ 11 लाख लोगों के खाते में बढ़ी हुई पेंशन राशि भेजी गई है. हालांकि इसे लेकर आरजेडी ने जेडीयू पर हमला बोला है.