दरभंगा जिले के कसरौर बसौली गांव के बेलाही घाट पर पांच नाबालिग लड़कियां तेज नदी की धारा में बह गईं. डूबती बच्चियों को बचाने के लिए 15 वर्षीय रोहित ताती नदी में कूद गया, लेकिन वह भी डूब गया. चार बच्चियों और एक किशोर के शव बरामद किए गए, जबकि एक आठ वर्षीय बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया.