बिहार के महागठबंधन में 13 सीटों पर सहयोगी पार्टियों के बीच आमने-सामने मुकाबले की स्थिति बन गई है. कांग्रेस और आरजेडी के बीच 6 सीटों पर टकराव में यादव-मुस्लिम वोट बंटने से एनडीए को फायदा होने की संभावना है. आरजेडी और सीपीआई के बीच भी कई सीटों पर मुकाबला है जिससे महागठबंधन के पुराने वोट बैंक पर प्रभाव पड़ेगा.