नवादा के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी की पत्नी राजश्री की तुलना जर्सी गाय से कर दी है. राजबल्लभ यादव ने जाति और विवाह को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए यादव समाज की शादी पर सवाल उठाए. राजद महिला इकाई ने राजबल्लभ यादव के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला जलाकर उनकी अमर्यादित टिप्पणी की निंदा की.