समस्तीपुर के उजियारपुर के परोरिया गांव के बुजुर्ग दंपती ने मौत के बाद भी साथ रहने का उदाहरण प्रस्तुत किया 95 वर्षीय किसान युगेश्वर राय के निधन के तुरंत बाद उनकी 90 वर्षीय पत्नी तेतरी देवी ने भी दम तोड़ दिया तेतरी देवी पति की मृत्यु के सदमे में बेसुध होकर अचानक प्राण त्याग गईं, जिससे गांव में शोक फैल गया