बांका जिले के चटमाडीह गांव की महिला इंजीनियर ने दहेज उत्पीड़न और बहुविवाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है फेसबुक पर हुई मुलाकात के बाद नवनीत राज से हुई शादी में पति ने धोखाधड़ी और बहुविवाह किया है पति ने बेटी के जन्म के बाद दस लाख रुपये की दहेज मांग की और न मिलने पर प्रताड़ित किया