बिहार के वैशाली जिले के मुरौवतपुर में शहीद CRPF जवान रमेश कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा पहुंचा था. रमेश कुमार राष्ट्रीय राइफल्स की 62 RR बटालियन में नायक पद पर तैनात थे और उन्होंने 2013 में फोर्स ज्वाइन की थी. अंतिम यात्रा में ग्रामीणों ने तिरंगे लहराते हुए जयकारे लगाए और शहीद की शहादत को याद रखने का संकल्प लिया.