शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार चुनाव में गौ भक्त निर्दलीय प्रत्याशी उतारने की घोषणा की. वे स्वयं प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. सनातनी हिंदुओं से गौ माता को राष्ट्र माता मानने की अपील करेंगे. शंकराचार्य ने कहा कि गौ रक्षा सनातन धर्म की रक्षा और समाज तथा संस्कृति की आधारशिला है.