कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आजादी के बाद पहली बार बिहार में पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित हो रही है. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल, सोनिया गांधी सहित 170 से अधिक नेता हिस्सा ले रहे हैं. इंडिया गठबंधन के लिए ये बैठक बिहार में सीट बंटवारे और गठबंधन की एकजुटता को मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर है.