भागलपुर स्थित मध्य विद्यालय धनपत टोला की शिक्षिका सोनाली के तबादले पर पूरा स्कूल रो पड़ा. बच्चों ने ब्लैकबोर्ड पर लिखा कि वे सोनाली मैडम को बहुत याद करेंगे और उनकी विदाई पर खूब रोए. सोनाली के साथ काम करने वाले शिक्षक और स्कूल की रसोइया भी उनकी विदाई पर भावुक होकर आंसू बहा रहे थे.