बिहार के समस्तीपुर के राजखंड मोहल्ले में ट्यूबलाइट गैंग ने कारों, दुकानों और झोपड़ीनुमा घरों में आग लगा दी. गैंग हर वारदात के बाद धमकी भरा पत्र छोड़ता है, जिसमें अगली घटना का टारगेट और कुछ लोगों के नाम होते हैंण् पीड़ितों ने कर्पूरीग्राम थाना में आवेदन दिया है, और इलाके में लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत और चिंतित हैं.