बोधगया के जानपुर स्थित ड्रुक थूपतेंन छोलिंग शाब्दुंग बौद्ध मॉनेस्ट्री में तीन दिवसीय मास्क डांस का आयोजन बौद्ध लामाओं ने पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्रों के साथ इच्छा और क्रोध जैसी नकारात्मक भावनाओं को रौंदा भूटान की संस्कृति में मास्क डांस का विशेष स्थान है और इसे देखने मात्र से पाप नष्ट होने की मान्यता है