बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोशल मीडिया और आईटी सेल के माध्यम से मोदी मित्र अभियान की शुरुआत की है. हर विधानसभा क्षेत्र में दस हजार मोदी मित्र बनाए जाएंगे जो डिजिटल प्रचार के जरिए पार्टी का संदेश फैलाएंगे. बीजेपी का लक्ष्य चुनाव से दस दिन पहले 25 लाख मोदी मित्र बनाना और तीस प्रतिशत को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ना है.