किरण देवी के दो बच्चे साक्षी और दीपक की 15 अगस्त की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी परिवार का आरोप है कि बच्चों की हत्या ट्यूशन टीचर ने की और शवों को कार में छिपाया गया था पुलिस ने मामले को हादसा बताकर फाइल बंद करने की कोशिश की जबकि परिवार न्याय की उम्मीद में है