बिहार के स्नेक कैचर गौतम कुमार को दो बड़े कोबरा सांपों ने काटा और वह उन्हें झोली में लेकर सदर अस्पताल पहुंचा गौतम कुमार पेशे से सांप पकड़ने वाला है और वह गांवों में सांप पकड़कर जंगल में छोड़ने का काम करता है डसने के बाद गौतम ने तुरंत अस्पताल जाकर इलाज कराया और बाद में दोनों सांपों को जंगल में छोड़ दिया