पटना के रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव में रामाकांत यादव की घर के बाहर बगीचे में टहलते समय अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. रामाकांत यादव को घायल अवस्था में परिवार के लोग बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराते हैं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक रामाकांत यादव कई वर्षों से बालू के कारोबार से जुड़े थे, लेकिन हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.