बिहार की दोनों बिजली वितरण कंपनियों NBPDCL और SBPDCL को केंद्र सरकार ने A ग्रेड दिया है पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन की 14वीं इंटीग्रेटेड रेटिंग रिपोर्ट में देश की 65 बिजली कंपनियों का मूल्यांकन किया गया मूल्यांकन में बिलिंग, वितरण हानि, अनुदान और कंपनी संचालन जैसे विभिन्न पैमानों के आधार पर आकलन किया जाता है