पटना के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या जमीन विवाद को लेकर हुई है, पुलिस की शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया है. डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से मिले सबूतों और सीसीटीवी फुटेज की जांच में जमीन से संबंधित विवाद की पुष्टि हुई है. आरोपी उमेश यादव ने पूछताछ में हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और हथियार के बारे में जानकारी दी, जिससे पुलिस को हथियार बरामद हुआ.