बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष और एनडीए के अंदर से भी गंभीर आलोचनाएं सामने आई हैं, जिससे राजनीतिक तनाव बढ़ा है. लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान ने बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होने का आरोप लगाया था, जिससे सत्तारूढ़ गठबंधन में विवाद उत्पन्न हुआ. जेडीयू के उपेंद्र कुशवाहा ने चिराग को गठबंधन की मर्यादा बनाए रखने और लक्ष्मण रेखा का सम्मान करने की सलाह दी है.