बिहार सरकार ने त्योहारों के लिए 299 नई बसें शुरू करने का फैसला लिया है. इन बसों में 75 वातानुकूलित और 74 डीलक्स शामिल हैं, जिन पर 105.82 करोड़ खर्च होगा. बसें विभिन्न जिलों में चलेंगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी.