मोकामा के औंटा घाट और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ने वाला छह लेन का महासेतु बनाया गया है. इस परियोजना की कुल लागत 1871 करोड़ रुपये है. गंगा नदी पर तैयार इस पुल की लंबाई 1.8 किलोमीटर है. इस पुल को बन कर तैयार होने में करीब 10 वर्ष लगे, पीएम मोदी ने इसके निर्माण की घोषणा की थी.