बिहार में आजादी से पहले प्रांतीय सरकार के मुखिया को प्रधानमंत्री कहा जाता था, जो आज के मुख्यमंत्री के समान था. 1937 के प्रांतीय चुनाव में मुस्लिम इंडिपेंडेंट पार्टी के मो. यूनूस बिहार के पहले PM बने और 109 दिन पद पर रहे. श्रीकृष्ण सिंह ने मो यूनूस के बाद बिहार के प्रधानमंत्री और आजादी के बाद पहले मुख्यमंत्री के रूप में काम किया.