दरभंगा जिले की अलीनगर सीट बीजेपी की तरफ से मैथिली ठाकुर के मैदान में उतरने से काफी चर्चा में है. ब्राह्मण बहुल सीट पर जातीय गणित का बोलबाला है, यहां मुसलमानों की लगभग 21.2 प्रतिशत आबादी है, जो काफी अहम हैं. 2020 में NDA से अलग होकर LJP चुनाव में उतरी. 5% से अधिक वोट काटे, पर जीत NDA में शामिल VIP के कैंडिडेट की हुई.