22 साल पहले पटना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने लाठी रैली आयोजित की थी, जिसमें बिहार भर से लोग शामिल हुए थे राजबल्लभ प्रसाद का लालू परिवार से 1990 से सियासी जुड़ाव था, जो कई उतार-चढ़ाव के बाद अब समाप्त हो गया है राजबल्लभ परिवार की पत्नी विभा देवी और सहयोगी प्रकाशवीर ने हाल ही में जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है