प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव के बाद किसी भी गठबंधन में शामिल होने या किंगमेकर बनने से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा कि जन सुराज सरकार बनाएगी या विपक्ष में बैठेंगे. जरूरत पड़ी तो एक और चुनाव के लिए भी तैयार हैं. किशोर ने भाजपा पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बिहार की तुलना में गुजरात को ज्यादा प्राथमिकता दे रही है.