बिहार के वैशाली में महागठबंधन से दो उम्मीदवार सामने आए हैं. यहां कांग्रेस-आरजेडी दोनों ने उम्मीदवार उतारे. कांग्रेस के संजीव सिंह ने वैशाली सीट से उम्मीदवार के रूप में दो दिन पहले नामांकन किया था. अब राजद के अजय कुशवाहा नामांकन के अंतिम दिन वैशाली से उम्मीदवार बनकर चुनावी मैदान में उतर गए हैं.