बिहार चुनाव में दलों की सबसे ज्यादा चिंता उन सीटों को लेकर है, जिन पर 2020 में जीत-हार बहुत कम मतों से हुई. पिछले विधानसभा चुनाव में ऐसी 11 सीटें है, जहां पर जीत-हार का अंतर 1000 मतों से कम रहा था. बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में से 52 सीटें ऐसी थीं, जहां पर 5 हजार से कम वोटों से हार-जीत तय हुई थी.