जेपी नड्डा ने वैशाली के पातेपुर में जनसभा में राजद को रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी का पर्याय बताया. नड्डा ने कहा कि उनका जन्म पटना में हुआ और उन्होंने बिहार के अंधकार युग और उजाले दोनों देखे हैं. उन्होंने महागठबंधन को विनाश का प्रतीक बताया जबकि NDA को विकास का प्रतिनिधि बताया.