JMM झारखंड के साथ-साथ बिहार के आदिवासी बाहुल्य सीमावर्ती जिलों में भी अपनी राजनीतिक पहचान रखता है. हालांकि 2000 से 2020 तक हुए बिहार में हुए चुनाव में जेएमएम को बिहार में मात्र एक सीट पर जीत मिली है. इस बार JMM बिहार में महागठबंधन से 12 सीटों पर दावा कर रही है. अब देखना है इस बार जेएमएम क्या कर पाती है?