कभी बिहार के पहले दलित CM भोला पासवान की सीट रही पूर्णिया की धमदाहा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प हो चला है. नीतीश सरकार में मंत्री लेशी सिंह और JDU से RJD में गए संतोष कुशवाहा इस सीट पर आमने सामने हैं. जनसुराज से राकेश कुमार प्रत्याशी हैं, जो यहां से MP रह चुके इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रतिष्ठा का सवाल है.