बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र की पहचान इसके उतार-चढ़ाव भरे राजनीतिक इतिहास के कारण है. BJP को यहीं पहली बार इस जिले में जीत मिली थी. यादव, कुशवाहा, ब्राह्मण, भूमिहार, दलित, मुसहर यहां निर्णायक हैं. 2020 में RJD की जीत हुई, वजह LJP ने अपना प्रत्याशी उतारा था. इस बार LJP के NDA में होने से मुकाबला दिलचस्प है.