कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार चुनाव के लिए करीब 25 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं. मौजूदा 17 विधायकों में से 7 को फिर से टिकट मिलने की संभावना है और अन्य विधायकों को भी रिपीट किया जाएगा. कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद होगा, गठबंधन में कांग्रेस को 55 सीटें मिल सकती हैं.