बिहार में कांग्रेस ने महागठबंधन में 75 सीटों की मांग रखी है. जबकि आरजेडी ने उसे करीब 54 सीटों का ऑफर दिया है. आज नई दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है. जहां कांग्रेस अपने प्रत्याशी तय करेगी. बताया जा रहा है कि दबाव की राजनीति का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस 75 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेगी.