कोढ़ा विधानसभा सीट भाजपा के खाते में गई है. पार्टी की कविता देवी ने कांग्रेस की पूनम कुमारी को शिकस्त दी है. कविता देवी पर 123495 मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया तो कांग्रेस उम्मीदवार को 1,01, 238 मतों से संतोष करना पड़ा. कोढ़ा के पहले विधायक पूर्व CM भोला पासवान शास्त्री थे. वर्ष 2000 में भाजपा ने यहां पहली बार जीत दर्ज की.