बिहार के दरभंगा जिले में बहादुरपुर एकमात्र ऐसी विधानसभा सीट है जहां इस बार 70 फीसद से अधिक मत डाले गए हैं. कुल 70.32 फीसद वोट के साथ, इस बार साल 2020 के मुकाबले 10.98 फीसद अधिक वोट डाले गए. 2008 में गठित बहादुरपुर सीट से अब तक जेडीयू के प्रत्याशी तीनों बार चुनाव जीते. हालांकि उसके साझेदार बदलते रहे.