बिहार चुनाव के लिए एनडीए के सीट बंटवारे से साफ है कि इस बार भाजपा गठबंधन में नेतृत्व की भूमिका निभाएगी. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को गठबंधन में 29 सीटें मिली हैं जो नए राजनीतिक समीकरण का संकेत देती हैं. इस बार कई ऐसी सीटों पर चिराग अपने उम्मीदवार उतारेंगे, जिन पर पहले जेडीयू चुनाव लड़ा करती थी.