बिहार चुनाव में Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार NDA को 43 % और MGB को 41 % वोट मिलने के अनुमान हैं. एनडीए की संभावित जीत में महिलाओं के मतदान और नीतीश कुमार के सुशासन को सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है. युवा वोटर खासकर 19 से 29 वर्ष के बीच के कई वोटर महागठबंधन के पक्ष में दिख रहे हैं.